The Railway Recruitment Board will hold the second stage examination in the posts of Alp, Technician (RRB ALP, Technician) in January. The second stage examination will be held on 21, 22 and 23 January 2019. RRB had released ALP, Technician's Revised Result (RRB ALP Revised Result 2018) on December 20. Candidates passing in the first stage examination will get an opportunity to sit in the second stage examination. 
kkkkk

प्रिय छात्र और छात्राओं जो भी बच्चे और जिन कैंडिडेट अभी एलपी और टेक्नीशियन की तैयारी में जुटे हैं उनको हम बता देना चाहते हैं कि हाल ही में 1 जनवरी 2019 को रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पुष्टि की गई है कि जिन बच्चों का हाल ही में रिवाइज्ड रिजल्ट निकला है उन्हें बहुत ही कम समय मिला है अपने एग्जाम की तैयारी करने के लिए उन बच्चों को ध्यान में रखते हुए और रेलवे के एक अधिकारी की नियुक्ति होने के कारण अभी रेलवे एएलपी टेक्नीशियन की एग्जाम डेट बढ़ा दी गई है इसकी पुष्टि हाल ही में ऑफिशियल वेबसाइट पर पब्लिश कर दी जाएगी यह न्यूज़ सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अभी दी जा रही है ऑफिशियल रेलवे की वेबसाइट पर कुछ ही दिनों में अपलोड कर दी जाएगी अभी कुछ सरकारी छुट्टियों के चलते अभी यह सब कार्यकाल अभी विलंब चल रहा है उम्मीद करता हूं प्रिय छात्र और छात्राएं आप लोगों को पुनः पुष्टि कर दी जाती है कि आपका एलपी और टेक्नीशियन का एग्जाम पूरी तरीके से निर्धारित 10 फरवरी के बाद आपका एग्जाम लिया जाएगा यह रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई है हाल ही में आपके रेलवे के वेबसाइट पर कुछ ही दिनों में 1 5 से 6 तारीख जनवरी को अपलोड कर दी जाएगी धन्यवाद..